जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institutes of Education and Training, DIET)
परिचय (Introduction)-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में शिक्षक शिक्षा में सुधार हेतु अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की गई थी कि प्रत्येक जनपद में एक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training, DIET) की स्थापना की जाए। इसके तहत 1987 से देश के सभी प्रान्तों के सभी जिलों में इस प्रकार के एक-एक संस्थान स्थापित करने का कार्य शुरू किया गया।
डाइटों (DIETs) की स्थापना दो प्रकार से की जा रही है-
1. मौजूदा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थानों के उन्नयन द्वारा ।
2. नए संस्थान स्थापित करके।
नए रूप में संस्थान स्थापित करने के लिए भूमि तो राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है शेष सब व्यय केन्द्र सरकार वहन करती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD)/ शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार किसी नए डाइट की स्थापना हेतु लगभग 10 एकड़ भूमि होनी चाहिए
अधिसंरचना (Infrastructure) - प्राचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, प्राचार्य तथा स्टॉफ के लिए आवासीय व्यवस्था, छात्रावास सुविधा, शैक्षिक मनोविज्ञान प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, खेलकूद व्यवस्था तथा कम्प्यूटर सेल (Cell) होने चाहिए एवं 'इंस्टीट्यूट क्लीनिक' तथा अंशकालिक -डॉक्टर की व्यवस्था होनी चाहिए। डाइट के पुस्तकालय में लगभग 10,000 पुस्तकें होनी चाहिए।
उद्देश्य एवं कार्य (Aims and Functions)-
- प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु इस स्तर पर सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा एवं शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था करना ।
- निरौपचारिक शिक्षा के निर्देशकों एवं प्रौढ़ शिक्षा के कार्यकर्त्ताओं के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था करना ।
- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों के लिए पुनर्बोधन कार्यक्रमों (Refresher Courses) की व्यवस्था करना तथा सूक्ष्म स्तर योजना (Micro-Planning) का निर्माण करना।
- प्राथमिक, निरौपचारिक एवं प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्रों में शोध कार्य करना।
- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अनौपचारिक शिक्षा एवं प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों हेतू मूल्यांकन केन्द्र स्थापित करना।
- सन्दर्भ केन्द्र (Resource Centers) एवं अधिगम केन्द्र (Learning Centers) के रूप में प्रसार सेवा (Extension Services) आयोजित करना।
- शैक्षिक प्रसाशन व शैक्षिक सुधारों के विकेन्द्रीकरण की व्यवस्था करना एवं जिला स्तर पर शैक्षिक योजनाओं का निर्माण करना।
- प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण के कार्यक्रमों एवं अभियोजनाओं (Strategies) के लिए प्राथमिक स्तर पर सन्दर्भ व्यक्तियों (Resource Persons) के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
विभाग (Departments)
1. सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा विभाग (Department of Pre-Service Teacher Education, PSTE) -
- प्राथमिक स्तर के अध्यापकों के लिए सेवा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था करना। जैसे- BTC, STC.
2. सेवारत कार्यक्रम, क्षेत्रीय अन्तःक्रिया एवं नवाचार समन्वय (In-Service Programme, Field Interaction and Innovation Co-ordination, IFIC) –
- सेवारत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करना एवं नवाचार हेतु अभिनव कार्यक्रम चलाना।
- जिला शिक्षा प्रशासन को जिले की शैक्षिक योजना बनाने में सहयोग प्रदान करना।
- क्रियात्मक अनुसंधान द्वारा शैक्षिक समस्याओं के समाधान खोजना एवं नवीन शिक्षण तकनीक का प्रभावी उपयोग करना ।
3. जिला संसाधन इकाई (District Resource Unit, DRU) –
- जिले में प्रौढ़ एवं अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रमों का समन्वय करना तथा इसके पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।
4. योजना एवं प्रबन्धन (Planning and Management, P&M) –
- प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको एवं ब्लाक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षित करना।
- स्कूल मैपिंग एवं सूक्ष्म स्तर योजना (Micro planning) में सहयोग प्रदान करना।
- शैक्षिक आंकड़ों (Data) के संकलन एवं पिछड़े क्षेत्रों का शैक्षिक दृष्टि से आंकलन करना।
- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा का पाठ्यक्रम विकसित करना ।
- मूल्यांकन विधियों पर कार्यशालाओं का आयोजन करना।
- शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करना।
- कार्यानुभव कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र एवं अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों को सहयोग प्रदान करना।
7. शैक्षिक तकनीकी विभाग (Department of Educational Technology, ET)-
- कम लागत की शिक्षण सामग्री तैयार करना।
- कम्प्यूटर लैब, श्रृव्य-दृश्य सामग्री का रख-रखाव, उपयोग एवं प्रदर्शन के कार्य के साथ-साथ ऑडियों एवं वीडियों कैसेट्स का संग्रह करना।
8. प्रशासनिक शाखा (Administrative Branch)-
- DIET के प्रशासन को संभालना एवं प्रशासनिक संबंधित कार्य करना।
- इसमे एक प्राचार्य, एक उपप्राचार्य तथा इसके विभिन्न विभागों में 43 व्याख्याता सहित 15 अन्य कर्मी जैसे-तकनीकी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि । नए स्थापित डाइटों में एक प्राचार्य, 7 वरिष्ठ व्याख्याता तथा 17 व्याख्याता सहित 23 अन्य कर्मचारी; जैसे-तकनीकी कर्मी, प्रयोगशाला सहायक एवं क्लर्क आदि ।

