अशाब्दिक अथवा निष्पादन व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण (Non-verbal or Performance Individual Intelligence Test)
भाटिया बैटरी क्रियात्मक सामान्य बुद्धि परीक्षण (Bhatia Battery Performance General Intelligence Test)
1. निर्माता का नाम- डॉ० सी० एम० भाटिया (1955) (Former Director of Uttar Pradesh Mano Vigyanshala )
2. मापे जाने वाला गुण - सामान्य बुद्धि-G ।
3. उपयोगिता– इसका प्रयोग छोटे बच्चों (11 वर्ष से 16 वर्ष) की बुद्धि का मापन करने के लिए किया जाता है।
4. उपपरीक्षणों की संख्या- इस परीक्षण में 5 उपपरीक्षण (Sub Tests) हैं-
(i) कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण (Koh's Block Design Test)-
इस परीक्षण में लकड़ी के 16 रंगीन घनाकर (Colored Cuboid) गुटके हैं। इन गुटकों की सतहः क्रमशः सफेद (White), पीली (yellow), नीली (Blue), लाल (Red), आधी लाल, आधी सफेद, आधी नीली तथा आधी पीली है। प्रयोज्य को इन गुटकों की सहायता से 10 कार्डों में दिए गए 10 डिजाइन बनाने होते हैं।
प्रथम 5 डिजाइन बनाने के लिए अधिकतम समय 2 मिनट और अन्तिम 5 डिजाइन बनाने के लिए 3 मिनट निर्धारित है। यदि कोई प्रयोज्य प्रथम 5 डिजाइनों में से प्रत्येक को 1 मिनट में बना देता है तो उसे 2 अंक प्रदान किए जाते हैं, यदि 2 मिनट में बनाता है तो उसे 1 अंक दिया जाता है। यदि 2 मिनट में नहीं बना पाता है तो शून्य (0) अंक प्रदान किया जाता है। अन्तिम 5 डिजाइनों को 1 मिनट में बनाने पर 3 अंक, 2 मिनट में बनाने में 2 अंक, 3 मिनट में बनाने पर 1 अंक और निर्धारित समय 3 मिनट में न बना पाने पर शून्य (0) अंक प्रदान किया जाता है।
(ii) एलेक्जेंडर का पास एलॉग परीक्षण (Pass Along Test of Alexender)-
इस परीक्षण में लकड़ी के लाल तथा नीले रंग के आयाताकार (rectangular) तथा वर्गाकार (Square) गुटके हैं। प्रयोज्य को इन गुटकों की सहायता से 8 कार्डों में दिए गए 8 डिजाइन बनाने होते हैं। इसमें प्रयोज्य के सामने निर्धारित ट्रे में, लाल गुटके नीली लाइन की ओर नीले गुटके लाल लाइन की ओर लगे हुए प्रस्तुत किए जाते हैं। प्रयोज्य को कार्डों में दिए गए डिजाइनों की तरह लाल गुटके लाल लाइन की ओर और नीले गुटकें नीली लाइन की ओर लाने होते हैं। शर्त यह होती है कि कोई भी गुटका ट्रे से उठाया नहीं जाता, ट्रे में खिसका खिसका कर ही कार्डों में दिए गए डिजाइन तैयार किए जाते हैं। प्रथम 4 डिजाइन और अन्तिम 4 डिजाइनों को बनाने के लिए निर्धारित समय और अंक देने का पैमाना वही है जो प्रथम उपपरीक्षण में 5-5 परीक्षणों के लिए है।
(iii) चित्र खींचने का परीक्षण (Pattern Drawing Test)-
इस परीक्षण का निर्माण स्वयं डा. सी. एम. भाटिया ने किया है। इस परीक्षण में 8 ज्यामितीय चित्र (Geometric Picture) हैं। प्रयोज्य को एक-एक चित्र को देखकर वैसे ही 8 चित्र पेंसिल की सहायता से कागज पर बनाने होते हैं। शर्त यह होती है कि एक बार पेंसिल कागज पर रखने के बाद उसे उठाया नहीं जाता और चित्र का कोई भी भाग दोहराया नहीं जाता। इसमें फलांकन (Score) ठीक दूसरे उपपरीक्षण (Sub-test) की तरह किया जाता है।
(iv) त्वरित स्मृति परीक्षण (Immediate Memory Test)-
इस परीक्षण में कार्ड पर कुछ अंक तथा अक्षर लिखे हुए हैं। इसके दो भाग हैं -
(A) सीधे क्रम (Direct Order)- इसमें बोले गए अंकों अथवा अक्षरों को उसी क्रम में दोहराना होता है जिस क्रम में वे बोले जाते हैं।
(B) उल्टे क्रम (Reverse Order)- इसमें बोले गए अंकों अथवा अक्षरों को बोले गए क्रम के ठीक उल्टे क्रम में दोहराना होता है। दोनों क्रमों में जो जितने अंकों को ठीक-ठीक दोहरा देता है, उतने ही उसे अंक प्रदान किए जाते हैं।
(v) चित्र पूर्ति परीक्षण (Picture Completion Test)-
इस उपपरीक्षण में लकड़ी के 5 चित्र हैं जो क्रमशः 2, 4, 6, 8 तथा 12 टुकड़ों में विभाजित कर दिए गए हैं प्रयोज्य को बारी-बारी से प्रत्येक चित्र के सब टुकड़े देकर टुकड़ों को जोड़कर मूल चित्र तैयार करने के लिए कहा जाता है।
प्रथम 3 चित्र बनाने के लिए 2 मिनट और अन्तिम 2 चित्र बनाने के लिए 3 मिनट का समय निर्धारित है। इस परीक्षण का फलांकन (Test Score) भी प्रथम उपपरीक्षण की तरह किया जाता है। चौथे चित्र के 8 टुकड़ें में से 6 टुकड़ों को सही लगाने पर 1 अंक दिया जाता है और पाँचवे चित्र के 12 में से 9 टुकड़ें सही रूप में लगाने पर 2 अंक और 6 टुकड़ों को सही लगाने पर 1 अंक दिया जाता है। यदि प्रयोज्य पूरा चित्र सही बना लेता है तो उसे ये अंक अतिरिक्त अंक के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
5. परीक्षण का प्रशासन (Administration of the test)- इस परीक्षण का प्रशासन निम्नलिखित रूप में किया जाता है
(i) सर्वप्रथम परीक्षणकर्ता प्रयोज्य के साथ संबंध स्थापित करता है, उसके साथ प्रेम, सहानुभूति एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार कर, उसे किसी प्रकार के संकोच अथवा भय से मुक्त करता है और उसे सामान्य स्थिति में लाता है। और यह संबंध परीक्षण के प्रारंभ से अन्त तक बनाए रखता है।
(ii) प्रयोज्य के साथ संबंध स्थापित करने के बाद उसे परीक्षण सम्बन्धी निर्देश दिए जाते हैं और फिर एक-एक उपपरीक्षण दिया जाता है और उसे उसके लिए निश्चित समय के अन्दर पूरा करने के अवसर दिए जाते हैं।
यदि प्रयोज्य (Examinee) किसी उपपरीक्षण के दो लगातार पद (Item) ठीक नहीं कर पाता है तो उसे उस समूह के अन्य पद नहीं दिये जाते हैं तथा आखिरी पद का प्रदर्शन करके भी नहीं दिखाते हैं ।
6. परीक्षण का फलांकन (Test Score)-. उपपरीक्षणों (Sub-tests) में दी गई अंक योजनाओं के अनुसार प्रयोज्य के प्रत्येक उपपरीक्षण का अंकन साथ-साथ चलता है। अन्त में इन सबको जोड़कर प्राप्तांक प्राप्त कर लिए जाते हैं। इसके बाद निर्देश पुस्तिका (Manual) से उस प्राप्तांक की मानसिक आयु का पता लगाया जाता है और अन्त में बुद्धि-लब्धि (I.Q.) ज्ञात की जाती है।