Sunday, July 18, 2021

शाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण (Verbal Group Intelligence Test)

 शाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण (Verbal Group Intelligence Test)

 साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण (1963)      
(General Mental Ability Test)


1. परीक्षण निर्माता का नाम-.       डॉ० एस० जलोटा ।(पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर)

2. मापे जाने वाला गुण-.                  सामान्य बुद्धि-G

3. उपयोगिता -            यह परीक्षण 13 वर्ष से 16 वर्ष या 8 से 11वीं कक्षा के बालकों की सामान्य बुद्धि के मापन के लिए है। 

4. प्रश्नों (पदों , Items) की संख्या-     इस परीक्षण में कुल 100 प्रश्न हैं। ये प्रश्न 7 प्रकार के हैं-

(i) समानार्थी शब्द (Synonyms)

(ii) विलोम शब्द (Antonyms)

(iii) संख्या श्रेणी (Number Series)

(iv) वर्गीकरण (Classification)

(v) सर्वोत्तम उत्तर (Best Answers)

(vi) निष्कर्ष (Inferences)

(vii) सादृश्यता (Analogies)


5.. परीक्षण का प्रशासन  (Administration of the Test)-.     इस परीक्षण का प्रशासन निम्न रूप में किया जाता है-

(1) सर्वप्रथम एक शान्त कमरे में प्रयोज्यों (बालकों) के बैठने की व्यवस्था की जाती है। प्रत्येक बालक की सीट दूसरे बालक की सीट से इतनी दूरी पर रखी जाती है कि कोई भी बालक दूसरे बालक से न बातचीत कर सके और न उसकी नकल कर सके।

(2) इसके बाद उन्हें कमरे में उनके लिए निश्चित सीटों पर बैठाया जाता है और इससे पहले कि उन्हें परीक्षण दिया जाए उनके साथ सम्बन्ध (Relation) स्थापित किया जाता है ।

(3) जब बच्चे सामान्य मानसिक स्थिति में आ जाते हैं तो उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं और फिर उन्हें परीक्षण पत्र वितरित कर दिए जाते हैं।

(4) परीक्षणकर्ता यह देखता है कि सभी प्रयोज्य अपना-अपना कार्य स्वतन्त्र रूप से करते हैं, न तो कोई किसी से कुछ पूछता है और न ही किसी की नकल करता है। इस कार्य में परीक्षणकर्ता अपने सहयोगियों का सहयोग ले सकता है 

(5) निश्चित समय के बाद ये परीक्षण पत्र वापिस ले लिए जाते हैं। 


6. परीक्षण का फलांकन (Test Score)- 

छात्रों द्वारा दिये गये उत्तरों पर अंक प्रदान किए जाते हैं। प्राप्तांकों के आधार पर बच्चों की मानसिक आयु ज्ञात की जाती है। इसके बाद उनकी मानसिक आयु और वास्तविक आयु के अनुपात को 100 से गुणा करके उनकी बुद्धि-लब्धि ज्ञात की जाती है । अन्त में इस बुद्धि-लब्धि के आधार  वर्गीकरण किया जाता है।







No comments:

Post a Comment

Please follow, share and subscribe

मनोविज्ञान के सम्प्रदाय (Schools of Psychology)

मनोविज्ञान के सम्प्रदाय (Schools of Psychology) मनोविज्ञान के सम्प्रदाय से अभिप्राय उन विचारधाराओं से है जिनके अनुसार मनोवैज्ञानिक मन, व्यवह...