राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान
(National Institute of Educational Planning and Administration, NIEPA)
NIEPA का अर्थ है राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, जो भारत में एक प्रमुख स्वायत्त संस्थान है जो शैक्षिक योजना एवं प्रशासन के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और नीति समर्थन पर केंद्रित है। शैक्षिक राष्ट्रीय प्रणाली में इस संस्थान का महत्त्वपूर्ण स्थान है। गत बीस वर्षों में देश के अन्तर्गत यह एक उच्च स्तरीय संगठन है। इसने शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन के क्षेत्र में व्यापक रूप में विकास एवं प्रशिक्षण का कार्य किया है
इसकी स्थापना मूलतः 1962 में यूनेस्को द्वारा एशियाई क्षेत्रीय शैक्षिक योजनाकारों एवं प्रशासकों के केंद्र के रूप में की गई थी। यह कई चरणों से गुज़रते हुए 1973 में राष्ट्रीय शैक्षिक योजनाकारों एवं प्रशासकों का स्टाफ कॉलेज बना और 1979 में इसका नाम बदलकर NIEPA कर दिया गया। वर्ष 2006 में, भारत सरकार ने इसे मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया, जिससे इसे अपनी डिग्रियाँ प्रदान करने की अनुमति मिल गई।
ज्ञान के उन्नयन के माध्यम से एक मानवीय शिक्षण समाज का विकास करना (To evolve a humane learning society through advancement of knowledge.)।
मिशन (Mission)
राष्ट्रीय और वैश्विक संदर्भों में उन्नत स्तर के शिक्षण, अनुसंधान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देकर शैक्षिक नीति, योजना और प्रबंधन में उत्कृष्टता का केंद्र बनना। (To become a centre of excellence in educational policy, planning and management by promoting advanced level teaching, research and capacity building in national and global contexts.)
संस्थान के प्रमुख कार्य (Main Functions of NIEPA)
- शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन के क्षेत्र में प्रशिक्षण की व्यवस्था करना जिससे प्रशासकों की क्षमताओं का विकास एवं सुधार किया जा सके।
- शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन क्षेत्र के शोध कार्यों की व्यावहारिकता और ज्ञान वृद्धि में समन्वय स्थापित करना।
- शिक्षा नियोजन एवं प्रशासन क्षेत्र के अन्तर्गत राज्य स्तर तथा क्षेत्रीय स्तर पर क्षमताओं का विकास करना जिससे अपने-अपने स्तर पर शिक्षा नियोजन एवं प्रशासन सफलता से कर सके।
- नियोजन एवं प्रशासन के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों तथा आयामों का विचार एवं प्रसार करना।
- शिक्षा नियोजन एवं प्रशासन के क्षेत्र में समस्याओं के समाधान हेतु प्रोत्साहित करना, सेमीनार तथा कार्यशालाओं की व्यवस्था करना ।
- शिक्षा नियोजन एवं प्रशासन के क्षेत्र में केन्द्रीय स्तर तथा राज्य स्तर की सरकारों को परामर्श सेवाओं की सुविधा देना।
- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों से सम्पर्क स्थापित करना ।
- राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर शैक्षिक योजनाकारों और प्रशासकों के लिए सेवा-पूर्व और सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
- शैक्षिक नियोजन, प्रबंधन और नीति में अनुसंधान करना, उसे बढ़ावा देना और समन्वयित करना।
- भारत और अन्य देशों में केंद्र और राज्य सरकारों, शैक्षिक बोर्डों और विश्वविद्यालयों को परामर्श और सलाहकार सेवाएँ प्रदान करना।
- पत्रिकाओं और पुस्तकों का प्रकाशन, और शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन में शोध निष्कर्षों और नवाचारों का प्रसार।
- शैक्षिक पेशेवरों के बीच ज्ञान साझा करने की सुविधा के लिए सेमिनार, कार्यशालाएँ और सम्मेलन आयोजित करना।
- शैक्षिक नीति निर्माण, क्षमता निर्माण और स्कूल मानचित्रण और सूक्ष्म-नियोजन जैसे विकेन्द्रीकृत नियोजन तंत्रों के संस्थागतकरण में सहायता करना।
No comments:
Post a Comment
Please follow, share and subscribe