बुद्धि-लब्धि (Intelligence Quotient)
बुद्धि- लब्धि से तात्पर्य बालक अथवा व्यक्ति की मानसिक आयु एवं वास्तविक आयु के अनुपात से होता है । इस अनुपात में से दशमलव बिंदु हटाने के लिए इस अनुपात को 100 से गुणा कर दिया जाता है।
बुद्धि -लब्धि = (मानसिक आयु / वास्तविक आयु) × 100
I.Q. = (MA/CA) × 100
Ex.- किसी बालक की मानसिक आयु 15 वर्ष है और उसकी वास्तविक आयु 12 वर्ष है तो उसकी बुद्धि- लब्धि होगी-
बुद्धि -लब्धि = ( 15 / 12) × 100 = 125
वास्तविक आयु (Chronological Age)-
बुद्धि परीक्षण के सन्दर्भ में किसी बालक अथवा व्यक्ति की वास्तविक आयु से तात्पर्य उस आयु से होता है जो उसकी बुद्धि परीक्षण देते समय होती है और चूँकि किसी व्यक्ति की बुद्धि का विकास सामान्यतः 16 वर्ष की आयु तक पूर्ण हो चुका होता है। इसलिए बुद्धि परीक्षण के सन्दर्भ में 16 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की भी वास्तविक आयु 16 वर्ष मानी जाती है ।
मानसिक आयु (Mental Age)-
बुद्धि परीक्षण के सन्दर्भ में किसी बालक अथवा व्यक्ति की मानसिक आयु से तात्पर्य उनके बौद्धिक विकास (Intellectual Development) की सीमा (limit) से होता है।
बेसल वर्ष- जिस अधिकतम आयु स्तर के प्रश्नों को हल कर लेता है, वह उसका बेसल वर्ष माना जायेगा।
टर्मिनल वर्ष - जिस आयु स्तर के प्रश्नों को हल नहीं कर पाता है, वह उसका टर्मिनल वर्ष होगा।
- सर्वप्रथम ने I.Q. शब्द का प्रयोग किया - विलियम स्टर्न (1912)
- मानसिक परीक्षण शब्द का प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति- कैटेल (1890)
- बुद्धि मापन या परीक्षण का जन्मदाता - अल्फ्रेड बिने (1905)
- मानसिक आयु (Mental Age) का विचार - अल्फ्रेड बिने, 1908
- बुद्धि लब्धि के प्रथम प्रतिपादक -. विलियम स्टर्न (1912)
- बुद्धि- लब्धि का सूत्र दिया गया - लेविस एम० टरमन (1916)


No comments:
Post a Comment
Please follow, share and subscribe