सृजनशील बालकों की विशेषताएँ
(Characteristics of Creative Children's )
विभिन्न मनोवैज्ञानिक अध्ययनों के निष्कर्षो में यह पाया गया है कि सृजनशील बालकों में निम्नलिखित विशेषताएँ पायी जाती हैं-
1. क्रियाशीलता (Productivity/Self-activity)- सृजनशील बालक में क्रियाशीलता अधिक होती है। वह हर समय किसी-न-किसी कार्य में लगा रहता है।
2. मौलिकता (Originality)- क्रियाशील बालक में मौलिक रूप से कल्पना और चिन्तन करने की क्षमता (Ability) होती है।
3. स्वतंत्र निर्णय-शक्ति (Free decision power) - सृजनशील बालक किसी समस्या के समाधान करने में दूसरों के सुझावों को शीघ्र स्वीकार नहीं करता है , उसमें समस्या के सम्बन्ध में स्वयं निर्णय लेने की क्षमता होती है।
4. बुद्धिलब्धि (Intelligence Quotient) - सृजनात्मक बालकों की बुद्धि-लब्धि उच्च होती है।
5. जिज्ञासा एवं रुचि (Curiosity & Interest) - इस प्रकार के बालकों में किसी कार्य को सम्पन्न करने के लिए जिज्ञासा और उत्सुकता दिखाई देती है। वे रुचिपूर्वक अपने कार्य में लगे रहते हैं।
6. बोधगम्यता (Intelligibility) - वे किसी विषय को सरलता और शीघ्रता से समझ लेते हैं।
7. भावाभिव्यक्ति की क्षमता (Ability of Expression) - वे अपने विचारों और कल्पना को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की क्षमता रखते हैं।
8. विनोदी प्रवृत्ति (Sense of Humour)- सृजनशील बालक परिहास (Humour) (मजाकिया/खुश रहने वाले) प्रिय होते हैं। वे आनन्द और मनोरंजन में रुचि लेते हैं।
9. अन्तर्दृष्टि (Insight) का होना- वे सूझ-बूझ से कार्य करते हैं। वे किसी भी कार्य में सबसे आगे पहल (initiative) करते हैं।
10. समायोजनशीलता (Adjustability) - वे अधिक सहनशील एवं परिस्थितियों के साथ शीघ्र समन्वय या समायोजन (Adjustment) करने वाले होते हैं।
11. संवेदनशीलता (Sensitivity) - इस प्रकार के बालक अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। वे किसी भी कार्य की समस्या पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हैं।
12. अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग (Alert) रहते हैं ।
13. इनमे गतिशीलता (Mobility) का गुण पाया जाता है ।
14. आत्मनिर्भर व अधिगम स्थानांतरण (Transfer of Learning) की तीव्र योग्यता पायी जाती है ।
15. इनके विचारों में प्रवाहशीलता (Flowability) पायी जाती है ।
16. उच्च आकांक्षा (Aspiration Level) स्तर होता है ।
17. एक ही समय बहुत से विचारों को सामने रखने की योग्यता (Ability) होती है ।
18. विस्तार (Distribution) की तीव्र योग्यता पायी जाती है ।
19. दूरदर्शिता (Foresight) एवं आशावादी (Hopeful) सोच रखते हैं।
20. सृजनात्मक बालक अन्य बालकों की तरह जीवन न जी कर, एक नये ढंग से जीवन को जीने की कोशिश करते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please follow, share and subscribe